Saturday, March 20, 2010

'Save our Earth ' Turn out your light, show support



Information Desk -9871511120,9911300375

Earth Hour Campaign

If there is anyone very busy endorsing campaigns these days, it is surely Yuva Koshish ! We appealed all and one to switch off the lights for an hour from 8.30pm to 9.30pm on the 27th of March, so as to save much of the electricity from being wasted.
Even the film Industry have been requested to keep all shooting schedules off during that one hour. Such conservation has been given a supporting hand by almost every modern Indian city, with Delhi, Bangalore and Mumbai heading the list.

The Chief Minister of Delhi Respected Shiela Dixit, who was there at the announcement of the official Brand Ambassador this year, said that such campaigns were of great help as last year, due to this campaign, at least 700 MV of electricity had been saved in Delhi alone.
Kindly switch off your lights and fans when not required, Take off the charger from the plug point after mobile is charged, Switch off the main plug point switch when Television is switched off, Switch off car engine when waiting at traffic signals etc.
Now, with the massive message of ‘Save our Earth’,at large scale Surely and conscious effort from each one of us will help to save our planet Earth from total extinction!
Turn out your light, show support.

In 2009 hundreds of millions of people around the world showed their support by turning off their lights for one hour.
Earth Hour 2010 will continue to be a global call to action to every individual, every business and every community. A call to stand up, to show leadership and be responsible for our future.
Pledge your support here and turn off your lights for one hour, Earth Hour, 8.30pm, Saturday 27th March 2010.
From a one-city event in Sydney, Australia in 2007, Earth Hour's message of hope and action for a better, healthier planet has gone beyond race, culture and religion.
In 2009, hundreds of millions of people across 88 countries simultaneously switched off their lights for one hour.
And just under two weeks out from Earth Hour 2010, citizens of more than 100 countries and regions have pledged to do the same at 8.30pm on March 27, in a conscious effort to be the change they want to see in the world.
Atlast,to add to Victor Hugo's words, it could also be said that 'many ideas are better than one'.

Friday, March 19, 2010

Once Again Right To Information proved It,s Credibility

Batla House: Post-mortem report confirms Atif, Sajid were hit by blunt force

Delhi - The N.G.O "YUVA KOSHISH" organised a meeting on 19th of March 2010 to discuss the outcomings and reply of the RTI filed by Mr.Afroz Alam Sahil.

Batla House encounter victims Atif Ameen and Mohd Sajid were hit by ‘blunt force impact by object or surface’, besides multiple gunshot wounds. The post-mortem report as confirmed this.
Whether Atif Ameen and Mohd Sajid were involved in terror activities only the court can decide. But genuineness of the September 2008 Batla House encounter in which the two Azamgarh youths were killed has been contested since the day one on various counts. The injury marks other than the gunshot wounds on their bodies were presented by the families and several independent fact finding teams and human rights activists as strong proof that the encounter was fake and the duo were killed pointblank.

This is the first time since the encounter that the post-mortem report has come into public, thanks to tireless efforts of RTI Activist & the Joint secretary of "YUVA KOSHISH" (N.G.O) Mr.Afroz Alam Sahil. To get this post-mortem report he knocked at every suitable door – Delhi police, AIIMS, Central Information Commission and National Human Rights Commission, but was shunted out on one ground or the other. Ultimately he received the report from NHRC.

On this prevailent issue,Mr.Syed Ali Akhtar,President of YUVA KOSHISH & RTI Activist Said that he urge & plead the masses,to move heavens and earth for getting the Right To Information.

Monday, March 15, 2010

YUVA KOSHISH SALUTES THIS MISSION

बीहड़ में सिनेमा
१६ मार्च २००१० से चम्बल घाटी मे होगा जमावड़ा बीहड़ कभी भी अपनी जगह नहीं बदलते पर बदल गए हैं बीहड़ों के रास्ते और
उनकी उम्मीदें !उम्मीदों पर ग्रहण है तो आशाओ पर पानी की गहरी धार.जिसमे
से बिना सहारे के निकलना बीहड़ों के खातिर चुनौती भी है और जरुरी भी.कभी
बीहड़ो की ओर रुख किया तो उपेक्षा ही नज़र आई .डकैतों के खात्मे के बाद
विकास के नाम पर अरबों रुपयें मिले पर विकास आज भी उनसे कोशों दूर है
.लोगों का रहन- सहन आदिम युग का है .अपराधी यही पनपते है और भोगोलिक
परिस्तीथिया उनका साथ देती है.
बीहड़ मैं दस्यु समस्या अभी भी मुह फैलाये खड़ी है.कभी पुलिस का आरोप तो
कभी डकैतों की कारगुजारियो का दंश. शायद यही बीहड़ का दुर्भाग्य बन
गया है. विकास की बातों पर गोर करें विकास में बीहड़ उपेक्षीत है.
क्योंकि विकास का पैकज बुंदेलखंड के हिस्से में जाता है और विकास के
दावे बीहंचल करके ही किया जाता रहा है. यहाँ के स्थानीय नेता भी
बीहड़ो का रुख नहीं करना चाहते,लिहाजा उनको बीहड़ो का दर्द नहीं समझ
आता. बीहड़ के गावों के विकास की खातिर " खेत का पानी खेत में और गाँव
का पानी तालाब में " साथ ही अनेक भूमि सुधार योजनाओ का लाभ महज उन्ही
जगहों पर हुआ है जहाँ आला अधिकारियो का दोरा कराया जाना है ,बाकि के
किसानो के हाथ खाली ही रहे हैं. बीहड़वासियों के बूढी आँखों में
विकास के सपने तो पलते है पर हकीकत का रूप लेने से पहले ही कईयों आँखें
बंद हो चुकी हैं उम्मीदों पर ग्रहण है तो भविष्य गर्त में नज़र आता है.
विकास के ठेकेदार रसूख वाले बन बेठे हैं. जिनको विकास के नाम पर हर पांच
साल बाद वोट लेना है. उन्हें इस बात से कुछ लेना देना नहीं है की विकास
की जमीनी हकीकत क्या है ? कभी कोई बीहड़ो का रुख करता भी हैं तो बंजरो
में कटीली झाड़ियो के बीच फिर से खुद को न उलझने का जज्बा लेकर जाता है.
कभी मौत का मंजर आये दिन अखबारों - खबरिया चैंनलो के लिए " चंबल घाटी और
खून " जैसे सीर्षको से पटी रहती थी. वस्तुतः वीहड़अंचल की भोगोलिक
परिस्तिथिया दस्यु समस्याओ के लिए ज्यादा जिम्मेदार रही हैं. डकैतों की
भूमि तो पहले भी चम्बल रहा है. बात करीब १९२० के आसपास की हैं जब
ब्रहमचारी डकैत ने डकेती छोडकर आज़ादी के समर में कूदा था, पर आज़ादी के
इतिहास के समरगाथा से ब्रहमचारी डकैत गायब हैं.बीहड़ न सिर्फ विकास में
बल्कि इतिहास में भी उपेक्षा झेलता आया है. आज बीहड़ की पहचान उसकी बदनामी
से ही होती है. निर्भेय गुर्जर,फक्कड़ ,कुशमा ,रज्जन ,जगजीवन आदि ऐसे नाम
रहे हैं जिन्होंने अपने दस्यु जीवन में बीहड़ों को अपने खौफ से उबरने
दिया वहीँ दस्यु सुन्दरी सीमा परिहार के भाग्य का निर्णय मुम्बैया
फ़िल्मी बाजार तय नहीं कर सका. सवाल यह उठता है की जब विनाश मीडिया की
ख़बरों में नजर आता है तो विकास क्यों उपेक्षित है.
आज बीहड़ों का कसूर क्या है ? क्या यु ही इस पर बदनुमा दाग बरकरार
रहेगा ? या फिर सहयोग की खातिर हाँथ बढाने में कोई झिझक है. हमारा मानना
है कि बीहड़ों का शानदार इतिहास दुनिया के सामने आये ने कि इसका बदनुमा
अतीत. बीहड़ो में कुछ दर्द है कुछ शिकायत हैं कुछ अपनापन है तो कुछ पाने
कि हसरत भी इन बीहड़ो छीपी है . बीहड़ो कि रवानी को दुनिया के सामने लाने
कि हसरत ही फिल्म उत्सव आयोजन का मकसद बनी . उम्मीदों से परे यह फिल्म
उत्सव उन बीहड़ गावो में आयोजित हो रहा है जो दस्युओ से प्रभावित रहे
हैं. इसके साथ ही मार्च में औरैया, इटावा, मालवा, अम्बेडकर नगर, मऊ में
फिल्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे खास तोर से जन सरोकारों पर
केन्द्रित युवा फिल्मकारों कि फिल्मो का प्रदर्शन , जारी एवं मंच प्रदान
कर प्रोत्साहन देना है. "अवाम का सिनेमा " के माध्यम से आम जन संवाद कर
मन की जिज्ञासा शांत कर सके . इसी क्रम में पुरे देश में फिल्म के बहाने
युवा प्रतिरोध को स्वर दे सकेंगे ,यैसी उम्मीद दिखती है.

अभिवादन के साथ ,
शाह आलम